You are here:

Director Desk

कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधार है आज के इस वर्तमान समय में कृषि का बहुत अधिक महत्व बढ़ गया है। कृषि के क्षेत्र मैं रोजगार की अपार संभावनाओं को देखते हुए आजकल विधार्थी 11वी कक्षा में कृषि संकाय को विषय के रूप में चयन करते है। लेकिन जो विद्यार्थी 12वी…. के बाद JEE/CUET जैसी कठिन परीक्षाओ को …. करते है वही विद्यार्थी कृषि संकाय के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्च अध्ययन कर पाते है। 

उच्च अध्ययन के लिए विद्यार्थियों के सामने आने वाली प्रवेश परीक्षाओं की जटिलताओं को ध्यान में रखते हुए शिवालय संस्थान ने आपसी समनव्य और विभिज प्रतियोगी परीक्षाओं की सर्वश्रेष्ठ तैयारी के लिए Shivalaya classess jaipur की स्थापना 17 oct 2012 में जयपुर में की गई, जिसका उद्देश्य कृषि  शिक्षा में उच्च अध्यन हेतु विद्यार्थियों को सही समय पर उचित मार्गदर्शन प्रदान करना तथा इस क्षेत्र में रोजगार एवं कैरियर सम्बंधी सभी जानकारियों को देना है विगत 13 वर्षों में shivalaya Classes ने पूरे भारत देश में सर्वश्रेष्ठ परिणाम के साथ विभिन्न सरकारी नौकरियों में चयन देकर यह साबित किया है की विद्यार्थियों के साथ किया गया अथक प्रयास व उचित मार्गदर्शन से कठिन से कठिन प्रतियोगी परीक्षा में भी आसानी से सफलता प्राप्त की जा सकती है

अपना धैर्य सफलता है |